प्र: सफलता की चाबी क्या है ?
उत्तर : सफलता की चाबी आपकी अपनी सोच है अब आप बोलेगे ऐसे केसे हो सकता है। हां ये सच है की आप जैसा सोचते हो वैसे बन जाते हो आप अपनी सोच पर कण्ट्रोल करना सीख गए तो आपकी सफलता आपके कदम चूमेगी। अब आप बोलेगे कैसे हो सकता है बस आपको अपने विचारो में सकारात्मकता लानी होगी। आप दिनभर में आपके दिमाग में कितने विचार उत्पंन होते है ये आपकी सोच से कही ज्यादा है बस आपको उन विचारो को सही दिशा और सकारात्मकता लानी होगी हो सकता है आपको ये बात थोड़ी अजीब लगे लेकिन ये सच है की आप जो सोचते है वही बन जाते है नकरात्मक विचार आपको चारो तरफ ऐसे गहरे रहती है की आप वही-२ बात बार-२ सोचते है ओर सही दिशा से भटक जाते है तो अपने विचारो पर विचार करे। सफलता आपके कदम चूमेगी।

Comments
Post a Comment