Mera Pahla Pyar(मेरा पहला प्यार)

एक दिन में अपने काम से जा रहा था तभी रास्ते में मेरा पहला प्यार मेरे सामने से जा रहा था ओर उसे देख कर मेरी सांसे तेज हो गईं | मेरी कई साल पुरानी यादे कई कोने में मेरे दिल में दबी पड़ी थी एकदम से सामने आने लगी और में सोचने लगा की काश में उस टाइम थोड़ी हिम्मत करता तो अभी कुछ और लाइफ होती | कई बार हम सोचते है की हम जैसा हम चाहते है वैसा होता नहीं है और जो हम नहीं चाहते वैसा होता है शायद यही जिंदगी है खेर टाइम -२ की बात है और उसी धून में ऑफिस पहुंच गया |  पर पहला प्यार पहला ही होता है |  

Comments

amazon-2